इनमें से किसे चापेकर बंधु के रूप में जाना जाता है? Answer:
1 और 2
Notes: दामोदर हरि चापेकर और बालकृष्ण हरि चापेकर को चापेकर बंधु के रूप में जाना जाता है। उन्होंने महाराष्ट्र के क्रांतिकारी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1897 में उन्होंने पुणे के प्लेग कमिश्नर डब्ल्यू. सी. रैंड की हत्या कर दी थी।