Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें मद्रास महाजन सभा के बारे में:
इसकी स्थापना 1884 में हुई थी
पी. रंगैया नायडू इसके पहले अध्यक्ष थे
आनंदाचार्युलु पहले सचिव थे
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं? Answer:
सभी सही हैं
Notes: मद्रास महाजन सभा की स्थापना 1884 में हुई थी और इसके पहले अध्यक्ष पी. रंगैया नायडू तथा पहले सचिव आनंदाचार्युलु थे।