Q. नागसेन और मेनांडर-I के बीच बौद्ध धर्म से संबंधित बातचीत किस पुस्तक में दर्ज है? Answer:
मिलिंदपन्हो
Notes: बौद्ध बनने से पहले मेनांडर (एक इंडो-ग्रीक राजा) ने नागसेन से बौद्ध धर्म से संबंधित कई प्रश्न पूछे थे। ये प्रश्न और नागसेन के उत्तर 'मिलिंदपन्हो' (या मिलिंडा के प्रश्न) नामक पुस्तक में दर्ज हैं।