Q. धर्म सभा की स्थापना किसने की? Answer:
राधाकांत देव
Notes: राधाकांत देव (1784-1867) कलकत्ता में रूढ़िवादी हिंदू समाज के विद्वान और नेता थे। वे हिंदू संस्कृति के संरक्षण के समर्थक थे और उन्होंने आधुनिक संस्कृत शब्दकोश "शब्दकल्पद्रुम" लिखा। राधाकांत देव ने 1830 में धर्म सभा की स्थापना की। वे 1817-1818 में कलकत्ता स्कूल बुक सोसाइटी और स्कूल सोसाइटी से भी जुड़े।