Q. दिल्ली सल्तनत की राजभाषा _____ थी: Answer:
फारसी
Notes: दिल्ली सल्तनत का साहित्य तब विकसित हुआ जब फारसी बोलने वाले लोग दिल्ली सल्तनत के सिंहासन पर बैठे। इससे भारत में फारसी भाषा का प्रसार स्वाभाविक रूप से हुआ। यह आधिकारिक भाषा थी और जल्द ही इस भाषा में साहित्यिक कृतियाँ भी सामने आने लगीं।