डॉ. राजेंद्र प्रसाद
1937 के आम चुनाव और सात प्रांतों में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद, सुभाष चंद्र बोस 1938 में हरिपुरा कांग्रेस अधिवेशन में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए। 1939 में त्रिपुरी कांग्रेस के अध्यक्षीय चुनाव में उन्होंने महात्मा गांधी के समर्थन प्राप्त डॉ. पट्टाभि सीतारमैया को हराकर दोबारा जीत हासिल की। अप्रैल 1939 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और मई 1939 में कांग्रेस के भीतर फॉरवर्ड ब्लॉक के गठन की घोषणा की। सुभाष चंद्र बोस के इस्तीफे के बाद 1939 में राजेंद्र प्रसाद कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए।
This Question is Also Available in:
English