Q. तुलुव वंश का कौन सा शासक बाबर का समकालीन था? Answer:
कृष्ण देव राय
Notes: विजयनगर साम्राज्य के सम्राट कृष्ण देव राय दक्कन के सबसे प्रतापी शासक और बाबर के समकालीन थे। उनके शासनकाल (1509 ईस्वी –1529 ईस्वी) में साम्राज्य शांति, व्यवस्था, शक्ति, समृद्धि और विद्या के शिखर पर पहुंचा। मुगल सम्राट बाबर की जीवनी "बाबरनामा" में उन्होंने कृष्ण देव राय को भारत का सबसे शक्तिशाली शासक बताया है।