Q. तुलसीदास ने रामचरितमानस किस भाषा में लिखा था? Answer:
अवधी
Notes: रामचरितमानस अवधी भाषा में रचित एक महाकाव्य है जिसे 16वीं शताब्दी के भक्ति कवि गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा था। इसका अर्थ है "राम के चरित का सरोवर"। इसे हिंदी साहित्य की महानतम कृतियों में से एक माना जाता है।