Q. तराइन का पहला युद्ध निम्नलिखित में से किस वर्ष लड़ा गया था? Answer:
1191 CE
Notes: तराइन का पहला युद्ध 1191 CE में घुरिदों और चाहमानों व उनके सहयोगियों के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध हरियाणा, भारत के आधुनिक तरावड़ी के पास हुआ था। चाहमान शासक पृथ्वीराज चौहान ने घुरिद शासक मुहम्मद ग़ोरी को पराजित किया था।