Q. "डोनी पोलो" निम्नलिखित में से किस राज्य के कुछ जनजातियों द्वारा माने जाने वाला एक धर्म या परंपरा है? Answer:
अरुणाचल प्रदेश
Notes: डोनी पोलो (सूर्य-चंद्रमा) अरुणाचल प्रदेश और असम के तानी और अन्य तिब्बती-बर्मी समुदायों द्वारा मान्य एक पारंपरिक धर्म है।