Q. डोड्डाबेट्टा चोटी निम्नलिखित में से किस पहाड़ी श्रृंखला में स्थित है? Answer:
नीलगिरी
Notes: नीलगिरी पहाड़ियों में 2000 मीटर (6600 फीट) से ऊंचे कम से कम 24 शिखर हैं। यह दक्षिण भारत में तमिलनाडु के पश्चिमी छोर पर स्थित है, जहां कर्नाटक और केरल की सीमाएं मिलती हैं। यह पश्चिमी घाट पर्वतमाला का हिस्सा है, जो दक्कन के पठार के दक्षिण-पश्चिमी किनारे का निर्माण करती है।