Q. डायॉप्टर किसका मात्रक होता है? Answer:
लेंस की शक्ति
Notes: डायॉप्टर लेंस या वक्र दर्पण की ऑप्टिकल शक्ति को मापने की इकाई है। इसका मान मीटर में मापी गई फोकल लंबाई के व्युत्क्रम के बराबर होता है। यानी डायॉप्टर व्युत्क्रम लंबाई की इकाई है। किसी लेंस की प्रकाश को समाहित या विचलित करने की क्षमता को उसकी ऑप्टिकल शक्ति कहा जाता है।