Q. ठोसों में गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा के बीच निम्न में से कौन सा संबंध सही है? Answer:
गतिज ऊर्जा < स्थितिज ऊर्जा
Notes: ठोसों में गतिज ऊर्जा हमेशा स्थितिज ऊर्जा से कम होती है। द्रवों में गतिज ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा से अधिक होती है। गैसों में गतिज ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा की तुलना में कहीं अधिक होती है।