Q. ठंड लगने या डरने पर त्वचा में कौन सी मांसपेशियां सिकुड़कर रोंगटे खड़े कर देती हैं? Answer:
एरेक्टर पिली
Notes: एरेक्टर पिली एक सूक्ष्म मांसपेशी बैंड है जो बालों के रोम को डर्मिस से जोड़ता है। उत्तेजित होने पर यह सिकुड़कर बालों को त्वचा की सतह के लंबवत खड़ा कर देता है, जिसे आमतौर पर रोंगटे खड़े होना कहा जाता है।