Q. जैन धर्म की पवित्र पुस्तक कौन सी है? Answer:
आगम
Notes: महावीर के उपदेशों को संकलित ग्रंथ आगम कहलाते हैं। ये श्वेतांबर जैन धर्म के प्रामाणिक ग्रंथ हैं। महावीर के शिष्यों ने उनके वचनों को संकलित कर सूत्रों के रूप में याद किया और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाया।