Q. जैकॉबिन क्लब के सदस्य किस नाम से जाने जाते थे? Answer:
सैन-क्यूलॉट्स
Notes: जैकॉबिन क्लब के सदस्य सैन-क्यूलॉट्स कहलाते थे। वे 18वीं शताब्दी के अंत में फ्रांस के निम्न वर्ग के साधारण लोग थे। खराब जीवन स्तर के कारण उनमें से कई फ्रांसीसी क्रांति के कट्टर और उग्र समर्थक बन गए।