Q. जून महीने में मानसून के आगमन से वर्षा होती है ______: Answer:
केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी तट
Notes: गर्मियों के अंत में मानसूनी हवाओं के शानदार आगमन को 'मानसून का आगमन' कहा जाता है। यह एक प्रक्रिया है जिसमें मौसम अचानक गर्म और शुष्क से बदलकर नम और आर्द्र हो जाता है, जिससे वर्षा होती है। जून महीने में मानसून का आगमन केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर वर्षा लाता है।