Q. जिला विकास आयुक्त के पद के सृजन की सिफारिश किस समिति ने की थी? Answer:
जी.वी.के. राव समिति
Notes: जी.वी.के. राव समिति ने जिला विकास आयुक्त के पद के सृजन की सिफारिश की थी। जिला विकास अधिकारी को जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी होना चाहिए और उसे जिला स्तर पर सभी विकास विभागों की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।