Q. जल वाष्प के पानी में परिवर्तित होने की प्रक्रिया क्या कहलाती है? Answer:
संघनन
Notes: संघनन वह प्रक्रिया है जिसमें जल वाष्प पानी में बदल जाता है। जब आर्द्र वायु ठंडी होती है तो गर्मी के नुकसान के कारण यह प्रक्रिया होती है। यदि जल वाष्प सीधे ठोस रूप में परिवर्तित हो जाए तो इसे उर्ध्वपातन कहते हैं।