Q. जयसी की 'पद्मावत' निम्नलिखित में से किस बोली और लिपि में लिखी गई है? Answer:
अवधी और फारसी
Notes: पद्मावत (या पद्मावत) एक महाकाव्य है जिसे 1540 में सूफी कवि मलिक मुहम्मद जयसी ने लिखा था। उन्होंने इसे अवधी भाषा में लिखा था और मूल रूप से फारसी नस्तालीक लिपि में लिखा था।