Q. जब लोहे में जंग लगती है तो उसका भार कैसे बदलता है? Answer:
पहले बढ़ता है फिर घटता है
Notes: जब लोहे या किसी अन्य धातु का ऑक्सीकरण होता है तो हवा में मौजूद ऑक्सीजन लोहे के साथ मिलकर आयरन ऑक्साइड या जंग बनाती है। इससे लोहे की छड़ का भार बढ़ जाता है क्योंकि इसमें ऑक्सीजन का अतिरिक्त भार जुड़ जाता है। समय के साथ क्षरण के कारण लोहे की छड़ का भार धीरे-धीरे कम होने लगता है।