Q. चूहे मारने की दवा का रासायनिक नाम क्या है? Answer:
जिंक फॉस्फाइड
Notes: जिंक फॉस्फाइड एक रोडेंटिसाइड है। इसे खाने की चीजों में मिलाकर वहां रखा जाता है जहां चूहे इसे खा सकें। चूहे की पाचन प्रणाली में मौजूद अम्ल फॉस्फाइड से प्रतिक्रिया कर जहरीली फॉस्फीन गैस उत्पन्न करता है।