Q. घाघरा का युद्ध बाबर और __ के बीच लड़ा गया था? Answer:
महमूद लोदी
Notes: घाघरा का युद्ध 1529 ईस्वी में बाबर और महमूद लोदी के बीच बिहार में लड़ा गया था। बाबर ने बंगाल और अफगान सेनाओं को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था, लेकिन वह निर्णायक जीत हासिल नहीं कर सका।