Q. गोकलदास तेजपाल संस्कृत पाठशाला वह स्थान था जहाँ? Answer:
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन हुआ था
Notes: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक 28 दिसंबर 1885 को बॉम्बे स्थित गोकलदास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में ए. ओ. ह्यूम द्वारा आयोजित की गई थी। इसके पहले अध्यक्ष डब्ल्यू. सी. बनर्जी थे। यह अखिल भारतीय स्तर पर भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की पहली संगठित अभिव्यक्ति थी।