Q. गरबा और डांडिया रास किस राज्य के प्रसिद्ध लोक नृत्य हैं? Answer:
गुजरात
Notes: गरबा और डांडिया रास गुजरात के प्रसिद्ध लोक नृत्य हैं। गरबा में महिलाएँ सिर पर छिद्रयुक्त मिट्टी के घड़े के अंदर दीप जलाकर नृत्य करती हैं। डांडिया में पुरुष अधिक भाग लेते हैं लेकिन कई बार पुरुष और महिलाएँ साथ में भी नृत्य करते हैं।