Q. खून में RBC की संख्या बढ़ने से ____ नामक स्थिति उत्पन्न होती है:
Answer:
पॉलीसाइथेमिया
Notes: पॉलीसाइथेमिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा असामान्य रूप से अधिक हो जाती है क्योंकि RBC की संख्या बढ़ जाती है। इस स्थिति में खून गाढ़ा हो जाता है जिससे शरीर में इसका संचार कठिन हो जाता है। अस्थि मज्जा RBC के उत्पादन की गति को बढ़ाकर या घटाकर रक्त में उनकी संख्या को संतुलित बनाए रखती है।