Q. क्रांतिकारी संगठन 'अभिनव भारत सोसाइटी' की स्थापना 1904 में किसने की थी? Answer:
विनायक दामोदर सावरकर
Notes: अभिनव भारत सोसाइटी की स्थापना 1904 में विनायक दामोदर सावरकर और उनके भाई गणेश दामोदर सावरकर ने की थी। उस समय विनायक दामोदर सावरकर पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज में छात्र थे। इस संगठन का पूर्व नाम 'मित्र मेला' था। 1952 में इसे भंग कर दिया गया।