Q. कौन सा केंद्रीय मंत्रालय National Plan for Conservation of Aquatic Eco-systems (NPCA) लागू करता है?
Answer:
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
Notes: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) ने राष्ट्रीय आर्द्रभूमि संरक्षण कार्यक्रम (NWCP) और राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना (NLCP) के तहत राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता प्रदान की। NWCP और NLCP को 2013 में 'National Plan for Conservation of Aquatic Eco-systems' (NPCA) नामक एक केंद्र प्रायोजित योजना में विलय कर दिया गया है।