Q. कौन सा राज्य 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप जीता?
Answer: उत्तर प्रदेश
Notes: उत्तर प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को 19-17 से हराकर 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप जीती। केडी सिंह 'बाबू' स्टेडियम में हुए इस मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले हाफ में 10-8 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और दूसरे हाफ में अधिक तीव्रता और चपलता दिखाई। हिमाचल प्रदेश ने कई महत्वपूर्ण मौके गंवाए जबकि यूपी की गोलकीपर निहारिका ने कई हमले रोककर अहम भूमिका निभाई। 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप 26 से 30 मार्च 2025 तक लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई।

This Question is Also Available in:

Englishमराठीಕನ್ನಡ

उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर Daily 20 MCQs प्रश्न श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है।