Q. कौन सा देश कच्चे जूट और जूट उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक है? Answer:
भारत
Notes: भारत कच्चे जूट और जूट उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक और बांग्लादेश के बाद दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है। भारत में लगभग 80 जूट मिलें हैं, जिनमें से अधिकांश पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के किनारे 98 किलोमीटर लंबे और 3 किलोमीटर चौड़े संकरे क्षेत्र में स्थित हैं।