Q. कोल्हापुर का युद्ध शिवाजी और __ के बीच हुआ था? Answer:
रुस्तमजमन
Notes: कोल्हापुर का युद्ध बीजापुर के आदिल शाह के प्रतिनिधि जनरल रुस्तमजमन और शिवाजी के बीच हुआ था। शिवाजी की इस जीत से औरंगजेब चिंतित हो गया, लेकिन फिर भी उसने शिवाजी को सिर्फ एक पहाड़ी चूहा माना।