Q. कोलकाता के ईडन गार्डन्स का नाम 'ईडन' भारत के निम्नलिखित में से किस गवर्नर-जनरल की बहन के नाम पर रखा गया था? Answer:
लॉर्ड ऑकलैंड
Notes: कोलकाता के मैदान के उत्तरी छोर पर स्थित ईडन गार्डन्स का नाम एमिली और फैनी ईडन के नाम पर रखा गया था। वे लॉर्ड ऑकलैंड की बहनें थीं, जो 1836 से 1842 ईस्वी तक भारत के गवर्नर-जनरल थे।