Q. कीन्सियन उपभोग फलन निम्नलिखित में से किसके बीच संबंध दर्शाता है? Answer:
सकल उपभोग और सकल आय
Notes: कीन्सियन उपभोग सिद्धांत के अनुसार, अल्पकाल में उपभोग का सबसे महत्वपूर्ण निर्धारक वर्तमान वास्तविक विवेकाधीन आय होती है। यह उपभोग को वर्तमान आय पर आधारित मानता है।