Q. किस राजा ने वातापिकोंडा की उपाधि धारण की? Answer:
नरसिंहवर्मन प्रथम
Notes: पल्लव राजा नरसिंहवर्मन प्रथम ने 'वातापिकोंडा' (वातापी का विजेता) की उपाधि धारण की थी जब उन्होंने चालुक्य राजा पुलकेशिन द्वितीय को हराकर और मारकर 642 ईस्वी में चालुक्य राजधानी बादामी पर कब्जा कर लिया था।