मार्च से मई के बीच गर्मी के मौसम में भारत के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और ओडिशा में तेज़ आंधी-तूफान आता है, जिसे नॉरवेस्टर कहा जाता है। बंगाल में इसे 'काल बैसाखी' या बैसाख महीने की आपदा (15 अप्रैल - 15 मई) के रूप में जाना जाता है। यह जूट, धान, ग्रीष्मकालीन तिल और कई सब्जियों व फलों जैसी खरीफ पूर्व फसलों के लिए बहुत लाभदायक होता है और तापमान में अचानक गिरावट से लोगों को राहत मिलती है।
This Question is Also Available in:
English