Q. कश्मीर में शालीमार बाग किसने बनवाया? Answer:
जहांगीर
Notes: शालीमार बाग कश्मीर घाटी का सबसे बड़ा मुगल गार्डन है और श्रीनगर के पास के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षणों में से एक है। इसे सम्राट जहांगीर ने अपनी प्रिय पत्नी नूरजहां के लिए 1619 ईस्वी में बनवाया था।