Q. ऑपरेशन ओवरलॉर्ड का नेतृत्व किसने किया? Answer:
आइजनहावर
Notes: द्वितीय विश्व युद्ध 1939 से 1945 तक लड़ा गया। इसे नॉरमैंडी की लड़ाई भी कहा जाता है, जो जून 1944 से अगस्त 1944 तक चली। इस युद्ध में मित्र देशों ने नाजी जर्मनी के नियंत्रण से पश्चिमी यूरोप को मुक्त कराया। मित्र सेना का नेतृत्व जनरल ड्वाइट आइजनहावर ने किया था।