Q. उपग्रह की आवर्त अवधि निम्नलिखित में से किस पर निर्भर नहीं करती? Answer:
उपग्रह का द्रव्यमान
Notes: उपग्रह की आवर्त अवधि वह समय है जिसमें वह पृथ्वी की एक परिक्रमा पूरी करता है। यह परिक्रमा करने वाले पिंड के द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करती बल्कि केंद्रीय पिंड के द्रव्यमान और कक्षा के त्रिज्या पर निर्भर करती है।