Q. इनमें से महावीर के पहले शिष्य कौन थे? Answer:
जमाली
Notes: जमाली जो महावीर के दामाद भी थे, महावीर के पहले शिष्य थे। जमाली की मुलाकात महावीर से कुंडग्राम गांव में हुई थी जहां महावीर का जन्म हुआ था। जमाली ने योद्धा जाति के पांच सौ लोगों के साथ व्रत लिया था।