Q. इनमें से किसने अस्थायी रूप से मगध की राजधानी वैशाली स्थानांतरित की थी? Answer:
शिशुनाग
Notes: शिशुनाग ने अस्थायी रूप से मगध की राजधानी वैशाली स्थानांतरित की थी। शिशुनाग ने अवंति (प्रद्योत वंश) को हराकर उसे मगध का हिस्सा बना लिया। इससे मगध और अवंति के बीच 100 साल पुरानी प्रतिद्वंद्विता समाप्त हो गई।