Q. आगरा में राधा स्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे? Answer:
शिव दयाल साहिब
Notes: शिव दयाल साहिब ने 1861 में आगरा में राधा स्वामी सत्संग की स्थापना की थी। इस सत्संग का मुख्य उद्देश्य ईश्वर की दिव्यता का अनुभव करना है, जो हम सभी के भीतर विद्यमान हैं। इसका उद्देश्य इस सत्य को समझना है कि ईश्वर एक ही हैं और हम सभी उनके प्रेम के विभिन्न रूप हैं।