Q. अवध को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के क्षेत्रों में किस आधार पर मिलाया गया था? Answer:
कथित कुप्रशासन
Notes: अवध एकमात्र बड़ा भारतीय राज्य था जिसके शासक नवाब वाजिद अली शाह को "असहनीय कुप्रशासन" के आधार पर गद्दी से हटा दिया गया था। फरवरी 1856 में एक घोषणा के जरिए अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया।