Q. अल्फा कण किस तत्व के परमाणु का नाभिक होता है? Answer:
हीलियम
Notes: अल्फा कण (2He4) दो प्रोटॉन और दो न्यूट्रॉन से मिलकर बनता है और यह हीलियम नाभिक के समान होता है। यह आमतौर पर अल्फा क्षय की प्रक्रिया में उत्पन्न होता है। ये कण प्रकाश की गति के 10% वेग से चलते हैं और आयनीकरण उत्पन्न करते हैं।