Q. अरावली और विंध्य पर्वतमालाओं के बीच कौन सा पठार स्थित है? Answer:
मालवा
Notes: मालवा पठार अरावली और विंध्य पर्वतमालाओं के बीच स्थित है। इसके उत्तर में मध्य भारत का पठार और बुंदेलखंड का ऊपरी क्षेत्र, पूर्व और दक्षिण में विंध्य पर्वतमाला तथा पश्चिम में गुजरात का मैदान है। यह ज्वालामुखीय उद्गम का पठार है और मध्य प्रदेश के मध्य भाग तथा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में फैला हुआ है।