Q. अमेज़न नदी निम्नलिखित में से किन देशों से होकर बहती है? Answer:
ब्राज़ील
Notes: अमेज़न और इसकी सहायक नदियाँ पेरू, बोलीविया, वेनेज़ुएला, कोलंबिया, इक्वाडोर और ब्राज़ील से होकर बहती हैं और फिर पेरू के एंडीज़ पर्वत में स्थित उद्गम स्थल से 6437 किलोमीटर दूर अटलांटिक महासागर में मिलती हैं।