Q. अफोंसो द अल्बुकर्क (पुर्तगाली गवर्नर) ने किस वर्ष में गोवा पर कब्जा किया था? Answer:
1510 ई.
Notes: 1510 ई. में अफोंसो द अल्बुकर्क ने विजयनगर साम्राज्य के शासक कृष्णदेव राय की सहायता से बीजापुर के सुल्तान इस्माइल आदिल शाह से गोवा पर कब्जा कर लिया था। उन्हें गोवा में सती प्रथा समाप्त करने के लिए भी जाना जाता है।