Q. अगस्त्यमलाई बायोस्फीयर रिजर्व निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? Answer:
केरल
Notes: अगस्त्यमलाई बायोस्फीयर रिजर्व केरल में स्थित है। इसमें केरल के नेय्यर, पेप्पारा और शेंदुरुनी वन्यजीव अभयारण्य और उनके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। इसे 2001 में स्थापित किया गया था।