Q. हामटा दर्रा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
Answer: कुल्लू
Notes: हामटा दर्रा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है| हामटा दर्रा हिमाचल हिमालय में पीर पंजाल श्रेणी पर 4270 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है| यह लाहौल की चंद्र घाटी और हिमाचल प्रदेश, भारत की कुल्लू घाटी के बीच एक छोटा गलियारा है।