Q. वर्साय की संधि निम्नलिखित में से किस वर्ष पर हस्ताक्षरित हुई थी? Answer:
1919
Notes: वर्साय की संधि प्रथम विश्व युद्ध को समाप्त करने वाली सबसे महत्वपूर्ण शांति संधियों में से एक थी। इस पर 28 जून 1919 को हस्ताक्षर किए गए थे, जिससे जर्मनी और मित्र देशों के बीच युद्ध की स्थिति समाप्त हो गई।