Q. राजस्थान में हुरडा सम्मेलन किसने आयोजित करवाया था?
Answer: जगतसिंह द्वितीय
Notes: राजस्थान में हुरडा सम्मेलन महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने 17 जुलाई, 1734 ई. में आयोजित करवाया था| मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के सद्प्रयासों से राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था| हुरडा सम्मेलन में मराठों के कारण उत्पन्न स्थिति पर सभी शासकों द्वारा विचार-विमर्श करना और सामूहिक रूप से सर्वसम्मत निर्णय लेना, इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है|